Kali Haldi (Black Turmeric)

black turmeric kali haldi

black turmeric kali haldi black turmeric benefits kali haldi price kali haldi original kali haldi plants black turmeric price black turmeric plants kali haldi ke totke original kali haldi price

Product SKU: black turmeric kali haldi

Product Brand: black turmeric kali haldi

Product In-Stock: InStock

kali Haldi (black turmeric) ki puri jankari.

नमस्कार दोस्तों आज बात करने वाले हैं काली हल्दी के बारे में काली हल्दी के बारे में, आपने बहुत सुना होगा की काली हल्दी से टोटके होते है पर इसकेअलावा भी काली हल्दी के बहुत ही उपयोग हैं, आज हम इस पोस्ट में निम्न बातो पर बात करेंगे.

  • काली हल्दी की कौन से मुख्य उपयोग हैं?
  • कहां इसको उगाया जाता है?
  • ओरिजिनल काली हल्दी की क्या पहचान होती है?
  • काली हल्दीकी खेती कैसे की जाती है?
  • काली हल्दी का बाज़ार भाव?
  • कालीहल्दी की सभी जानकारी

black turmeric benefits (kali haldi ke totke)

दोस्तों अभी पिछले कुछ वर्षों में काली हल्दी बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में रहा है, आपने बहुत सारी वीडियोस में देखा होगा और बहुत जगह आपने देखा होगा काली हल्दी के द्वारा ताले खोलना, वशीकरण, जादू टोना, काला जादू इस तरीके से बहुत सारी तांत्रिक क्रियाएं की जाती हैं, वैसे दोस्तों इन सब बातों का तो पता नहीं लेकिन काली हल्दी एक बहुत अच्छा औषधीय पौधा मेडिसिनल प्लांट है, और बहुत सारी जो असाध्य रोग है उसके इलाज के लिए जो दवाइयां बनती है वह सभी काली हल्दी से ही बनती है, काली हल्दी की एक मेडिसिनल प्लांट के रूप में बहुत मुख्य भूमिका है, यही कारण है की काली हल्दी बहुत मंहंगी होती है.

kali haldi kaha melegi?

अब बात करते हैं काली हल्दी का उत्पति स्थान कहां है? उसको काली हल्दी पूरे भारतवर्ष में पैदा नहीं होती है अभी तक सिर्फ आसाम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में काली हल्दी प्राकर्तिक रूप से तैयार होती है, जो कि एकदम Original kali haldi होती है, यहां पर यह जंगलों में होती है और वहां पर जिन लोगो को उसकी पहचान होती है वह इसका उपयोग और इसको बैचते हैं,और इसकी हार्वेस्टिंग करते हैं आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब पूरे भारतवर्ष में किसान भाइयों ने इसकी खेती सुरु कर दी है और बहुत अच्छी संख्या में बहुत बड़ी एरिया में इसकी खेती करके किसान भाई बहुत अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं दोस्तों काली हल्दी की खेती सामान्य हल्दी की तरह ही होती है बल्कि उससे बहुत आसान होती है।

kali haldi plant (black turmeric plant)

काली हल्दी की खेती बहुत आसान होती है बल्कि जो नॉर्मल हल्दी होती है उसकी ही आती होती है यहां तक कि उससे भी बहुत आसान काली हल्दी की खेती होती है उस तो काली हल्दी की खेती में सबसे कम प्रोसेसिंग करनी पड़ती है अगर समय की बात करें तो 10 से 12 महीने अगर आप उसको 18 महीने तक डेढ़ साल तक अपने खेत में भी रख सकते हैं उसके बाद आप किस को भेज सकते हैं जब इसको बेचने का सामान्य तरीका होता है नॉर्मल हल्दी की जैसे आप खुदाई करते हैं इसकी खुदाई कीजिए इसको तीन से चार दिन छांव में सिखाइए और डायरेक्टली आपकी काली हल्दी बिकने के लिए तैयार हो जाती है जबकि आम हल्दी में बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग करनी पड़ती है तो यह सारी झंझट हल्दी के साथ नहीं होता पूरे साल भर में नवंबर दिसंबर में और इसके अलावा मार्च-अप्रैल में दो बार आप काली हल्दी की बुवाई कर सकते इसकी बुवाई का सारा तरीका हल्दी या अदरक की खेती की ही तरह होता है जिस तरीके से हल्दी की गांठ लगाई जाती हैं या अदरक की कांटे लगाई जाती है कंद लगाई जाती है उसी तरीके से काली हल्दी की भी कंदोरो पित्त की जाती हैं तो इसके ऊपर भी मैंने डिटेल में पोस्ट लिखा हुआ है किस तरीके से काली हल्दी की खेती की जाती है आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

kali haldi original (original black turmeric)

अब आपको बताते हैं काली हल्दी की क्या पहचान होती है दोस्तों यह कई प्रकार की होती है, कुछ मैं गहरा नीला कलर होता है कुछ में थोड़ा काला कलर होता है कुछ में हल्का नीला या समुद्री नीला कलर होता है, तो इस तरीके से अलग-अलग प्रकार की काली हल्दी होती है, तो आपको यहां पर आपको सबसे पहले यह देखना होगा, आपको यह जानना जरूरी है आपको किस उद्देश्य के लिए काली हल्दी का उपयोग करना है,

काली हल्दी दो तरीके से आती है एक होती है जो आपके तांत्रिक कार्यों के लिए प्रयोग की जाती काली हल्दी है वह एकदम काली रंग की होती है और वह बहुत ज्यादा तंत्र विद्याओं के द्वारा सिद्ध की जाती है, और उसके बाद वह उपयोग में लाई जाती है और दूसरा अगर आप फॉर्मिंग या खेती के लिए (origibal kali haldi)काली हल्दी लगाना चाहते हैं तो उसकी बहुत सामान्य सी पहचान होती है जब भी काली हल्दी का पेड़ होता है वह हल्दी की ही तरह होता है और उसके पतियों की बीच की जो लाइनिंग होती है उसमें नीलेरंग की लाइन होती है, सामान्य हल्दी में पूरा पत्ता हरा होता है जबकि काली हल्दी में वहां पर नीली रंग की लाइन होती है तो इस तरीके से आप पेड़ की पहचान कर सकते हैं बाकी सारी चीजें इसकी हल्दी की ही तरह होती हैं अब दूसरी पहचान है काली हल्दी बाहर से दिखने में सामान्य हल्दी की ही तरह होती है, जब आप काली हल्दी को काटते हैं बीच में से तब आपको नीला रंग दिखाई देगा.

kali haldi ke totke (black turmeric)

काली हल्दी को एक कागज के ऊपर सफेद कागज के ऊपर इसको ऐसे छापते हैं जैसे स्टांप लगाते हैं तो वहां का जो दाग है वह एकदम गहरे नीले रंग का होना चाहिए, और वह बहुत बहुत गहरा होना चाहिए, तो यहां से भी आप ओरिजिनल काली हल्दी (original kali haldi) का पता लगा सकते हैं, और दिखने में दोस्तों को जितना ज्यादा गहरा नीला कलर होगा या गहरा काला होगा उतना ही ज्यादा ओरिजिनल या उतनी ज्यादा गुणकारी काली हल्दी होने वाली है उसमें उतनी ज्यादा जो है प्रॉपर्टीज हैं तो इस चीज का आपको ध्यान रखना है.

Kali haldi price (black turmeric price)

अब बात करते हैं काली हल्दी के प्राइस की काली हल्दी का मार्केट रेट अभी क्या चल रहा है दोस्तों काली हल्दी (black turmeric rate) का रेट अलग-अलग किस्म के अनुसार अलग-अलग होता है कोई एक फिक्स भाव या मंडी इसके लिए उपलब्ध अभी तक नहीं है, तो यहां पर जो अमूमन भाव चलता है, अगर आसाम कि मैं बात करूं तो वहां पर काली हल्दी का रेट (kali haldi price in assam) 300 से लेकर ₹500 प्रति kg के हिसाब से बहुत आसानी से आपको मिल जाता है, पर डिपेंड करती है जैसा मैंने आपको बताया, इसी प्रकार पश्चिम बंगाल (black turmeric price in west bangal) में भी 500 से लेकर ₹1000 के बीच तक आपको ओरिजिनल काली हल्दी मिल जाती है.

बहुत ज्यादा सुना होगा कि काली हल्दी (original kali haldi price) ₹50000 किलो ₹100000 किलो इस तरीके का रेट भी कई जगह आपने यह भाव देखे होंगे दोस्तों मैं आपको यह जानकारी के लिए बता दूं वह काली हल्दी एग्रीकल्चर के लिए नहीं होती है वह दवाई बनाने के लिए नहीं होती है, वह तांत्रिक विद्याओं के द्वारा सिद्ध की हुई काली हल्दी होती है, जिसका बहुत भाव होता है तथा उसमें आपके साथ बहुत सारी ठगी की संभावनाएं होती हैं क्योंकि उसका कोई शुद्धीकरण का कोई एक वास्तविक पैमाना नहीं होता है.

Original kali haldi Price (black turmeric price)

कलि हल्दी का बाजार भाव आजकल ५०० से १००० रूपये प्रति किलो के हिसाब से चल रहा है, आप काली हल्दी को किसिस भी online प्लेटफार्म से खरीद सकते है, अगर आपको हमशे कलि हल्दी खरीदना है तो आप हमशे संपर्क कर सकते है, विडियो में मेरा कांटेक्ट नो है,

अगर आप काली हल्दी की खेती सुरु करना चाहते हैं तो आपको लगभग 500 से ₹1000 प्रति किलो के हिसाब से काली हल्दी (original kali haldi) उपलब्ध हो जाएगी आप जितनी अच्छी quality का काला हल्दी लगाएंगे उतना अच्छा रेट आपको इसमें मिलने की उम्मीद रहती है तो यह Original black turmeric price है तो अब जब भी आप काली हल्दी की खेती स्टार्ट करना चाहे या काली हल्दी आप खरीदना चाहे अपने घर के यूज़ के लिए तो आपको 500 से ₹1000 प्रति किलो के हिसाब से काली हल्दी उपलब्ध हो जाएगी।

तो इस तरीके से दोस्तों अगर आप खेती करते हैं और आप थोड़ा सा उसमें बदलाव की तरफ कदम बढ़ाते हैं तो काली हल्दी (kali haldi ki kheti)आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है, आप एक या दो बीघा से सुरवात कीजिए और यकीन मानिए आपका एक बार का निवेश आपको सालों साल मुनाफा देने वाला है क्योंकि एक बार आप काली हल्दी का बीज खरीदेंगे तो उसके बाद अगले साल अपने लिए खुद ब खुद आपके पास बीज इकट्ठा हो जाएगा और आपको बहुत अच्छा दाम बाजार में मिलने की पूरी उम्मीद है, तो यह दोस्तों काली हल्दी अगर 1 एकड़ का प्रोजेक्ट भी आप लेकर चलते हैं तो सारे खर्चे हटाने के बाद कम से कम 500000 से ज्यादा की आय आपको हो जाती है।

Kali haldi ki kheti (Summery)

तो इस तरीके से दोस्तों आपने पूरी पोस्ट में जाना कि काली हल्दी की खेती (kali haldi ki kheti) आप कैसे कर सकते हैं, original kali haldi price (काली हल्दी का क्या रेट है). (kali haldi original) ओरिजिनल काली हल्दी की क्या पहचान है. काली हल्दी किस भाव मार्केट में मिलती है (kali haldi price),और आप किस तरीके से इसकी खेती करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो यह था दोस्तों काली हल्दी (kali haldi) के ऊपर मेरा लेख अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी हो और वह भी अच्छा मुनाफा कमा पाए.

original kali haldi price kitna hai?

Ans- original kali haldi ka price 500 se 2000/kg tak hota hai,
original black turmeric का rate उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है.

kali haldi kaha milegi?

Ans-original kali haldi आप online माध्यम से खरीद सकते है, इसके अलावा कलि हल्दी के लिए हमसे संपर्क भी कर सकते हैः

black turmeric 1 kg price

Ans-1 किलो काली हल्दी ५०० से २००० रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाती है.

black turmeric plant कैसा होता है?

Ans-काली हल्दी का पौधा सामन्य हल्दी की ही तरह होता है सिर्फ एक अन्तेर यह होता है की काली हल्दी की पत्तियों में बीच में नीली रंग की धारी होती है.

अगर इसके अलावा आपके कोई question है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं मैं वहां पर आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए तत्पर हूं

दोस्तों यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे ही जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहिए हम से बहुत-बहुत धन्यवाद।

अन्य जानकारियाँ

चन्दन की खेती के नियम

चन्दन की खेती की पूरी जानकारी

what is horticulture हॉर्टिकल्चर क्या होता है?

black turmeric kali haldi

black turmeric kali haldi black turmeric benefits kali haldi price kali haldi original kali haldi plants black turmeric price black turmeric plants kali haldi ke totke original kali haldi price

Product SKU: black turmeric kali haldi

Product Brand: black turmeric kali haldi

Product In-Stock: InStock

Leave a Reply

Your email address will not be published.