Sandalwood Farming License
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि कैसे चंदन की खेती करने से पहले आपको किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपको चंदन का पेड़ बेचते समय बहुत ज्यादा समस्या हो सकती है.
chandan ki kheti ke niyam ki puri jankari.
Sandalwood farming govt rule.
जी हां दोस्तों अगर आपने भी चंदन का पेड़ लगाया है या चंदन का पेड़ लगाने का सोच रहे हैं तो आप चंदन की खेती पहले इसकी इसके नियमो को जरुर जान लीजिये. दोस्तों इस पूरे आर्टिकल के दौरान दोस्तों मैं निम्न बातो को कवर करने वाला हूं.
१-आपको चंदन लगाने से पहले किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?
२-और चंदन की कटाई करते समय किन डाक्यूमेंट्स की परमिशन लेनी होती है?
३-चन्दन की लकड़ी को बैचते समय पर किन documents की जरवत होती है?
दोस्तों इस वीडियो के माध्यम से भी मैंने चंदन की खेती के सरकारी नियमों का उल्लेख किया है जो ललित जी हमारे sandalwood farmer हैं और बहुत लंबे समय से sandalwood farming कर रहें हैं, उन्होंने बहुत अच्छी तरीके से समझाया है कि चंदन की खेती करते समय किन के नियमों का ध्यान रखना चाहिए तो आप यह वीडियो देख कर भी चंदन के नियमों के बारे में जान सकते हैं.
चंदन की खेती करते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें
Sandalwood farming important Fact.
- हमेशा अपने नाप की भूमि में ही sandalwood plantation या चंदन की खेती करें;
- चंदन की खेती करने से पहले इसकी उपयुक्त मिट्टी का चुनाव करना, उपयुक्त वातावरण का चुनाव करना बहुत आवश्यक होता है
- चंदन की खेती शुरू करने से पहले यह भी बहुत ध्यान रखना जरूरी होता है कि कितने समय तक आप उस खेत में चंदन के पेड़ लगे रहने दे सकते हैं ताकि इससे आपकी अन्य फसल को नुकसान ना हो;
- चंदन की खेती करने से पहले आप उपयुक्त स्थान का चयन कीजिए जहां पर चोरी अथवा इसकी कटाई ना हो.
- चंदन की जड़ों में जलभराव या पानी की रुकावट की समस्या नहीं होनी चाहिए इससे पूरा चंदन की जड़े सड़ जाती हैं, गल जाती है और आप का पेड़ पूरा सूख जाता है तो जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए, जलभराव की समस्या बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए.
- चंदन की खेती करते समय उपयुक्त समय पर चंदन की कटाई और छाटाई (sandalwood pruning and lopping) करना भी बहुत जरूरी है ताकि चंदन का जो हार्डवुड ज्यादा से ज्यादा को मिल पाए और ज्यादा मुनाफा आप उससे कमाए.
चन्दन की खेती के नियम (sandalwood farming license)
दोस्तों जब भी आप चंदन की खेती स्टार्ट करें तो सबसे पहले जब आप चंदन का प्लांटेशन (sandalwood plantation) कर लेते हैं उसके बाद आपको देखना होता है कि दो साल बाद जितने भी चंदन के पेड़ के जीवित हैं, उनकी गिनती कर लीजिये जो चन्दन के पेड़ 2-3 फीट के हाइट उनकी हो जाए तो, इसके बाद आपको इसकी सूचना अपने तहसीलदार को या तहसील मुख्यालय में देनी होती है, इसके लिए आपको तहसीलदार को एक लेटर लिखना होता है, और इसकी एक प्रति आपके पास रहेगी एक प्रति फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जाएगी.
आप इस अनुसुचना प्रपत्र या लैटर में उल्लेख करेंगे कि मेरे पास इतने चंदन का पेड़ हैं, जो मैंने व्यापार करने के लिए अपनी जमीन पर लगाए हैं, और इनकी कुल संख्या इतनी है, जो कि भविष्य में घट बढ़ सकती है या इस तरीके से आप एक फॉर्मेट तैयार कर सकते हैं और उसको आप अपने तहसील मे जमा करा लीजिए,
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा जब आपका चंदन का पेड़ कटाई के लिए तैयार होगा तब आप कटाई के लिए जो परमिशन लेने जाएंगे तो आप इसी लेटर को लेकर जाएंगे, जिसमे आपके द्वारा पहले ही सूचित किया गया है की आपके पास इतनी संख्या में चन्दन के पेड़ है.
पहले दोस्तों तो यह बात आप अपने ध्यान में रखें कि आप जब भी चंदन की खेती करें तो अपने नाम की जमीन में ही करें जिसकी रजिस्ट्री आपके पास हो या आप की परमानेंट जमीन पर वह चंदन के पेड़ होने चाहिए क्योंकि जब कटाई करते समय पूरी जांच होती है अगर उस समय वह आपके नहीं हुए तो उस पर सरकार का अधिकार माना जाएगा और आपका उसमें कोई अधिकार नहीं होगा इसलिए जब भी आप sandalwood plantation या chandan ki kheti करें तो अपने नाप की ही भूमि पर लगाएं.
Sandalwood farming documents
चन्दन की लकड़ी को बैचते समय आपको ट्रांजिट पास transit passया जिसको रवन्ना भी बोला जाता है की जरवत पड़ती है दोस्तों ट्रांजिट पास बनवाने के लिए आपको अपने तहसील मुखायल में संपर्क करना होगा यह आपको बता दू की अगर आपके पास ज्यादा संख्या में चन्दन के पेड़ है तो आपको ट्रांजिट पास बनवाने के लिए जिला मुख्यालय में भी जाना पड सकता है, क्यूकी तहसीलदार की भी अपनी एक सीमा होती है ज्यादा संख्या में sandalwood plant होने पर वो आपको जिला मुख्यालय में ही भेजेगा.
दूसरा तरीका होता है आप अपने जिले के फारेस्ट डिपार्टमेंट में जाकर के चन्दन के पेड़ की कटाई का परमिशन ले सकते है.
इस तरीके से दोस्तों आपने देखा कि चंदन की खेती करते समय आपको दो तरीके के डाक्यूमेंट्स या लेटर बनवाने की जरूरत होती है एक चंदन लगाने की डेढ़ से 2 साल बाद और एक चंदन की कटाई करवाते समय तो इन डाक्यूमेंट्स के बिना दोस्तों आप चंदन की खेती बिल्कुल भी नहीं करें.
चन्दन के खेती के नियम (sandalwood farming लाइसेंस)
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी जरूर बताइए आप अपने विचार कमेंट में कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और इसके अलावा आप बहुत सारी जानकारियां दोस्तों मै यहाँ पर देता रहता हू.
दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो जानकारी को शेयर करे,
चन्दन की खेती chandan ki kheti के नियम के ऊपर लगभग संपूर्ण जानकारी मैंने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको दे दी है, इस ब्लॉग को पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
sandalwood farming license
sandalwood farming details
sandalwood tree profit per acre
sandalwood farming in india
sandalwood farming profit
how to get licence for sandalwood plantation
sandalwood farming in uttar pradesh
1 sandalwood tree price
loan for sandalwood plantation
one sandalwood tree weight after 15 years
chandan ki kheti
chandan ki kheti kaise karen
chandan ki kheti in uttar pradesh
lal chandan ki kheti kahan hoti hai
chandan ki kheti in rajasthan
chandan ki kheti in madhya pradesh
chandan ki kheti kaise hoti hai
lal chandan ki kheti kahan per hoti hai
chandan ki kheti in bihar
lal chandan ki kheti
chandan ki kheti hindi